आरोप- प्रदेश के एक दिग्गज मंत्री के कहने पर ऐसा किया जा रहा है
कोरबा। जिले में एक नया विवाद सामने आया है। दरसअल, पूर्वांचल विकास समिति के भवन का ताला पिछले कई दिनों से बार-बार तोड़ा जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों के अनुसार कुछ लोग भवन पर कब्ज़ा करने की नीयत से ऐसा कर रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया है कि ये सब प्रदेश के एक दिग्गज मंत्री के कहने पर किया जा रहा है।
इस मामले में कलेक्टर के अलावा एसपी और निगम आयुक्त को दिए पत्र में बताया गया कि पूर्वांचल विकास समिति इस भवन में तीन दशक से अनेक गतिविधियां संचालित कर रही है। समिति के जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंग व श्याम नारायण सोनी ने बताया कि इसमें नेशनल लेबल के खेल, सामाजिक, धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। नगर पालिक निगम ने उक्त भूमि को समिति के नाम पर आबंटित करने की प्रकिया शुरू कर दी है। जहां जमीन के एक भाग पर भवन निर्माण किया गया है।
(TNS)
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft