भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल के नए वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. खास ये कि सेल के देशभर के स्टील प्लांटों में बीएसपी प्रॉफिट के मामले में पहले नंबर पर रहा. मजेदार ये कि सेल के कुल प्रॉफिट से ज्यादा बीएसपी का रहा है.
बता दें कि अप्रैल-मई-जून के रूप में पहली तिमाही में सेल को कुल 202 करोड़ रुपये का लाभ मिला. जबकि इस दौरान बीएसपी का प्रॉफिट 261.21 करोड़ रहा. बीएसपी की प्रॉफिट सेल की प्रॉफिट से ज्यादा इसलिए है, क्योंकि इसमें कुल कारोबार से लागत को घटा दिया गया है.
प्रोडक्शन व बिजनेस में शानदार परफार्मेंस
बता दें कि बीएसपी के साथ ही पूरे सेल ने भी इस अवधि में प्रोडक्शन और बिजनेस दोनों पर बेहतर परफार्मेंस दिया. प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि यह अब तक की किसी तिमाही में सबसे ज्यादा है. चाहे वह कंपनी के क्रूड स्टील उत्पादन का मामला हो या बिक्री का.
इस तरह हुई वृद्धि
NHMMI अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, 20,000 का जुर्माना, कलेक्टर रायपुर ने जारी किया नोटिस
छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी समाप्त, PHQ प्रशासन ने जारी किया आदेश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft