रायपुर. किसान नेता राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की है. इसमें उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की बात कही जा रही है. बैंक भी किसी एक व्यक्ति की गारंटी पर भरोसा नहीं करता है. वे पहले अपना आधार कार्ड दिखाएं.
टिकैत ने इससे पहले कहा कि देश का किसान परेशान है. उनका कर्ज माफ होना चाहिए. हमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और फसलों की अच्छी कीमत चाहिए. जबकि सरकार राम के नाम पर राजनीति कर रही है. राम हमारी आस्था का विषय है. उनके नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
एक व्यक्ति पर भरोसा कैसे करें
इसके बाद मोदी की गारंटी पर किसान नेता ने कहा कि एक व्यक्ति की गारंटी पर तो बैंक तक भरोसा नहीं करता. पहले मोदीजी को अपना आधार कार्ड दिखाना चाहिए. कोई भी घोषणापत्र लाती है तो फिर एक व्यक्ति पर भरोसा कैसे कर लिया जाए.
किसान दें वोट, मांगों के लिए हम करेंगे आंदोलन
राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसानों से कह रहे हैं कि उन्हें जो अच्छा लगे उसे वोट दें. मांग पूरी नहीं हुई तो चुनाव के बाद एक बार फिर आंदोलन करेंगे.
जेल विभाग में प्रशासनिक सर्जरी, कई जेल अधीक्षक इधर से उधर भेजें गए
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft