रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी केंद्र धान लेकर आ रहे किसानों का ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में एक किसान की दबकर मौत हो गई. जबकि दूसरे को गहरी चोट लगी है. वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना लैलूंगा के केराबहार रपटापुलिया के पास की है. दरअसल ग्राम चिंगारी के किसान ट्रैक्टर में धान लोड कर बिक्री के लिए झगरपुर धान खरीदी केंद्र लेकर जा रहे थे. इसमें अमित सिदार और गांव का एक और किसान सवार थे. तभी केराबहार रपटा पुलिया पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और फिर पलट गया.
इस हादसे में अमित दब गया और दूसरा किसान भी गिरा था. जबकि मौके से ट्रैक्टर का चालक भाग निकला. आसपास के लोग मदद के लिए आए और डायल 112 को सूचना दी. कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने देखा कि अमित की दबने से मौत हो गई है.
जबकि दूसरे घायल किसान को तत्काल अस्पताल भेजा गया. वहां उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है. इस बीच लैलूंगा थाने से भी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इस मामले की जांच की जा रही है. जबकि हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft