रायगढ़. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कड़ी में छत्तीसगढ़ भी पहुंचने वाले हैं. इसका अहम हिस्सा रायगढ़ जिला है, जहां से वे शुरुआत करेंगे. इसी रूट को देखने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायगढ़ पहुंच रहे हैं. वे यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे.
छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट झारसुगुड़ा से सडक मार्ग से यात्रा का रूट देखते हुए रायगढ़ जिले के दौरे में रहने वाले हैं. यात्रा के मद्देनजर ही जिला कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज व नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी लेंगे. राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पहुंचेंगे.
जबकि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत गुरुवार देर शाम ही शहर पहुंच गए हैं. वे सुबह झारसुगुड़ा रवाना हुए. वहां एयरपोर्ट में सचिन पायलट की अगुवाई करेंगे. फिर सभी नेता सड़क मार्ग से होते हुए प्रस्तावित यात्रा का रूट देखेंगे. इसके बाद शहर पहुंचकर राष्ट्रीय एवं प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारयिों और पूर्व मंत्री समेत विधायकों की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेंगे.
ये होगी चर्चा
इस बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रायगढ़ में आगमन और आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी. इसे लेकर विस्तार से बात होगी, ताकि यात्रा के दौरान सब कुछ व्यवस्थित हो सके.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft