रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस व बीजेपी जोरशोर से तैयारियाें में जुटी हैं. शक्ति प्रदर्शन का कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है. यही वजह है कि सीएम भूपेश बघेल की नामांकन रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आ रही हैं. 30 अक्टूबर को सीएम समेत दुर्ग जिले की अन्य सीटों के कांग्रेस प्रत्याशी उनकी मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
बता दें कि दुर्ग जिले के कलेक्टोरेट में जिले की सभी सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है. दूसरे चरण के चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अभी नामांकन दाखिल करने की कवायद की जा रही है. इसमें दुर्ग जिला भी शामिल है.
लिहाजा कांग्रेसियों ने यहां तय किया है कि 30 अक्टूबर को सभी कांग्रेस प्रत्याशी एक साथ समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अब इसे खास बनाने के लिए प्रियंका गांधी भी आ रही हैं. उनकी मौजूदगी में ही नामांकन दाखिल किया जाएगा.
सभा को करेंगी संबोधित
तय योजना के मुताबिक इस दिन सभा का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रियंका गांधी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के साथ ही भावी योजनाओं की भी जानकारी साझा कर सकती हैं. आयोजन की तैयारियों में सभी जुट गए हैं.
ये हैं दुर्ग जिले की सीटें व कांग्रेस प्रत्याशी
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft