जगदलपुर. लोकसभा चुनाव 2024 का छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद पीएम मोदी बस्तर के आमाबाल गांव से करने जा रहे हैं. वे कुछ ही देर में यहां पहुंचेंगे, जबकि सीएम विष्णुदेव साय समेत प्रदेश के अन्य दिग्गज नेता व मंत्री यहां पहले ही पहुंच चुके हैं. आमाबाल गांव कई मायनों में बेहद खास हैं, जहां से सभी व्यवस्था की गई है.
बता दें कि गांव में ही विशाल डोम तैयार किया गया है, जहां करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं स्थानीय पदाधिकारियों को यहां तक ग्रामीणों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वे भी बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में महेश कश्यप चुनाव मैदान में हैं. पीएम मोदी उनके पक्ष में लोगों को वोट डालने की अपील करेंगे.
पीएम मोदी इसके साथ ही प्रदेशभर में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. माना जा रहा है कि इसका असर आदिवासी सीटों व अन्य आदिवासी बाहुल्य इलाकों के मतदाताओं पर होगा. इसके अलावा प्रदेशभर में मतदाताओं के बीच पीएम का संदेश जाएगा. वह भी प्रभावी ढंग से, यही वजह है कि यहां सभा आयोजित किया जा रहा है.
ये है गांव की खासियत
बीजेपी के बस्तर से दिग्गज नेता रहे बलिराम कश्यप इसी क्षेत्र से आते हैं. ऐसे में उनका खासा प्रभाव अब भी है. बस्तर दशहरा के लिए भी रथ यही के जोगी परिवार की ओर से तैयार किया जाता है. नक्सल प्रभावित इलाका होने से वहां पीएम के पहुंचने से आम लोगों तक भी सुरक्षा का अलग एहसास होगा, जिसके लिए इस गांव को पीएम की सभा के लिए चुना गया है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft