बिलासपुर. सोशल मीडियो पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रिज के नीचे प्लेग्राउंड बना हुआ है. नेट लगाकर उन्हें बांट दिया गया है और एक ओर क्रिकेट खेला जा रहा है तो दूसरी ओर दूसरा खेल. इसे नवी मुंबई का वीडियो बताया गया है. लेकिन, जब बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी ऐसा ही ग्राउंड नजर आएगा, जिसके ऊपर तो गाड़ियां गुजरती रहेंगी और नीचे बच्चे इंडोर गेम्स खेलते और सीखते नजर आएंगे.
बता दें कि नवी मुंबई में जो प्लेग्राउंड बनाया गया है, वह फ्लाईओवर पर बना है. लेकिन, बिलासपुर में इसे रेलवे ओवरब्रिज के खाली हिस्से में बनाया जाएगा. इसके लिए उसलापुर ओवरब्रिज को चुना गया है. बता दें कि यह ओवरब्रिज बिलासपुर से मुंगेली-कवर्धा जाने वाले मार्ग पर पड़ता है. इसे कटनी रूट पर जाने वाले रेलमार्ग के ऊपर से बनाया गया है. लेकिन, रेलवे लाइन के अलावा भी बिलासपुर शहर की ओर से हिस्से में काफी स्पेस है, जिसमें प्लेग्राउंड विकसित किया जा सकता है. लिहाजा यहीं पर निर्माण करने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है.
मेयर ने लिया जायजा, सौंदर्यीकरण भी होगा
मेयर रामशरण यादव ने निगम अफसरों के साथ उसलापुर ओवरब्रिज का जायजा लिया है और स्थल निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द चिन्हांकन कर इस काम को शुरू कराने को कहा है. इसमें इंडोर गेम्स को शामिल किया जाएगा. साथ ही नेट्स भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा पेंटिंग के जरिए उसलापुर समेत महाराणा प्रताप चौक के पास बने ओवरब्रिज और फ्लाईओवर पर भी सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है.
बांग्लादेशी पन्ना बीबी गिरफ्तार, 02 वर्षों से भिलाई में नाम बदल कर रह रही थी महिला
5 यात्रियों की जलकर मौत, 60 लोग बस में थे सवार, मौके पर पुलिस बल तैनात
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft