Saturday ,May 10, 2025
होमछत्तीसगढ़ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेने रद्द...

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेने रद्द

 Newsbaji  |  May 10, 2025 12:09 PM  | 
Last Updated : May 10, 2025 12:11 PM
कई ट्रेनें हुई रद्द
कई ट्रेनें हुई रद्द

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4 लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक किया है, जिसके चलते अलग-अलग तारीखों को ट्रेनों के रुट पर असर पड़ेगा।

चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 11 मई से 26 मई 2025 तक किया जाना है। इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसके लिए रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील भी की है। इसके अलावा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा शुरू करने से पहले NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से ट्रेन की करेंट स्थिति को जांच जरुर लेंवे। 

रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
रद्द की गई तारीखें- 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई 2025
18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस
रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी 11 से 26 मई 2025 तक प्रतिदिन
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
रद्द की गई तारीखें- 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2025
इन ट्रेनों का बदला रुट 
18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
दिनांक 11, 13 और 16 मई 2025 को यह ट्रेन ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।
दिनांक 16 मई 2025 को यह ट्रेन कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर संचालित होगी। 
अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें या NTES मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft