रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत अब बस्तर दौरे पर होंगे। सीएम का बस्तर संभाग का दौरा 18 मई से प्रस्तावित है। उनके बस्तर दौरे से पहले अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते सोमवार को नक्सलियों की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें सरकार से बातचीत को लेकर जिक्र किया गया है।
नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प की ओर से बीते सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि बातचीत के लिए उचित माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी सरकार की है। नक्सलियों की ओर से मुख्यमंत्री के उस बयान पर अपना पक्ष रखा गया है, जिसमें सीएम ने कहा था कि अगर नक्सली देश के संविधान पर भरोसा रखते हुए हथियार छोड़ेंगे तो उनसे किसी भी मंच पर बातचीत के लिए सरकार तैयार है।
बता दें कि इससे पहले इसी महीने पांच मई को नक्सलियों की ओर से सरकार से सशर्त बातचीत को लेकर प्रेस रिलीज जारी की गई थी। इसमें बस्तर से सुरक्षा बल के कैंप हटाने, बातचीत के लिए जेल में बंद नक्सल नेताओं को रिहा करने जैसी तमाम बिन्दुओ का जिक्र किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में वे नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि बस्तर में सीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft