रायपुर. शिक्षक के रूप में पदस्थ रहे मोहन मरकाम ने इस्तीफा देकर कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में एंट्री ली थी. कोंडागांव से विधायक और फिर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद अब उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश के नए स्कूल शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें ये शपथ दिलाई है.
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व कांग्रेस के कई दिग्गजों की इस दौरान मौजूदगी रही. मोहन मरकाम काे ये पद तब मिला है जब उन्हें महज दो दिन पहले पीसीसी चीफ के पद से हटाकर उनकी जगह दीपक बैज को ये जिम्मेदारी दी गई थी. जबकि उन्हें स्कूल शिक्षा मंत्री बनाने के लिए एक दिन पहले ही प्रेम साय सिंह टेकाम का इस्तीफा लिया गया था.
p>
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft