रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही मंत्री रवींद्र चौबे एक्शन मोड में आ गए हैं. सहायक शिक्षक एलबी व शिक्षकों के प्रमोशन व नवीन पदस्थापना में अनियमितता की शिकायतें विभिन्न संभागों से आई थी. इसी के मद्देनजर तीन संयुक्त संचालकों के साथ ही रायपुर संभाग में गठित समिति के 7 अन्य सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है.
हाल ही में प्रदेशभर में सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक व प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक व शिक्षक से मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नति दी गई है. विभिन्न संभागों में संयुक्त संचालक के नेतृत्व में गठित समिति ने इसके लिए काउंसिलिंग आयोजित कर शिक्षकों की सूची व नए स्कूलों में पदस्थापना की गई. बाद में चहेतों को उनकी मनपसंद स्कूल देने के लिए मिलीभगत की गई. रिक्त सीटों की जानकारी छिपा दी गई और लेनदेन कर नजदीकी स्कूलों में पैसे देने वालों को पदस्थ करने का खेल सामने आया. इसी के बाद ये कार्रवाई की गई है.
इन संभागों में हुआ खेल
बिलासपुर में हो चुकी कार्रवाई
सबसे पहले बिलासपुर में इस तरह का खेल सामने आया था. तब बिलासपुर के प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षक और उनके कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क को निलंबित कर दिया गया था. इसी कड़ी में अब सरगुजा, रायपुर और दुर्ग में भी कार्रवाई की गई है.
इन जेडी को किया निलंबित
रायपुर में जेडी समेत समिति के ये सदस्य सस्पेंड
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft