रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 6 में उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. 5 का इंतजार हो रहा है. इसी बीच आज नई दिल्ली में सीईसी की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें शेष पांच समेत अन्य राज्यों की सीटों के लिए मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि आज ही नाम तय हो जाएंगे. घोषणा भी संभव है.
इससे पहले प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया गया है. पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद से चुनाव लड़ेंगे. राजेंद्र साहू को दुर्ग से टिकट दिया गया है. रायपुर से विकास उपाध्याय उम्मीदवार हैं.
कोरबा से ज्योत्सना महंत पर दोबारा भरोसा जताया गया है. इसी तरह जांजगीर-चांपा से पूर्व मंत्री शिव डहरिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं अब शेष पांच से भी उम्मीदवार घोषित होना बाकी है. यदि कांग्रेस की सूची पहले आ जाती है तो पहली सूची में बीजेपी से पिछड़ने के बाद कांग्रेस प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर इस एक मामले में बढ़त ले सकती है.
इन 5 सीटों पर होना है ऐलान
बिलासपुर
सरगुजा
बस्तर
रायगढ़
कांकेर
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft