Friday ,May 23, 2025
होमछत्तीसगढ़कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, पिता-पुत्र समेत 2 लोगों की मौत...

कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, पिता-पुत्र समेत 2 लोगों की मौत

 Newsbaji  |  May 22, 2025 09:38 AM  | 
Last Updated : May 22, 2025 09:38 AM
आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमें पिता-पुत्र समेत 3 की जान गई और MCB जिले में एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। वहीं कुछ मवेशियों की भी मौत हो गई है। 

10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक तेज बारिश, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बदलते मौसम के कारण प्रदेश के औसत तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट संभावित है। राज्यभर में मौसम अस्थिर बना रहेगा, लेकिन इसका असर विशेष रूप से प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में अधिक देखने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दुर्ग का पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक हुई, लेकिन तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई है। एक द्रोणिका मध्यप्रदेश और झारखंड से होते हुए जा रही है। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में दिखेगा। वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण दक्षिणी हिस्सों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। 
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft