बिलासपुर. अपनी वाक् पटुता के लिए प्रसिद्ध वक्ता और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार 13 अप्रैल को बिलासपुर पहुंच रहे हैं. वे यहां कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद वे मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा जाएंगे, जहां आयोजित सभा में वे युवाओं व आम लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे.
बता दें कि कन्हैया कुमार एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी हैं. समसामयिक मुद्दों पर वे अच्छी पकड़ रखते हैं. विशेषकर युवाओं के बीच वे अपनी खास पहचान रखते हैं. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के दिग्गजों ने प्रचार-प्रसार के लिए उन्हें बिलासपुर के लिए चुना है. इसी के तहत वे शनिवार को यहां आ रहे हैं.
ये होगा शेड्यूल
कन्हैया कुमार सुबह 10.30 बजे कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता करेंगे.
मस्तूरी विधानसभा के भदौरा गांव में सुबह 11 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे.
तैयारियों में जुटे दिग्गज
बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भिलाई के युवा नेता व विधायक देवेंद्र यादव को यहां से प्रत्याशी बनाया है. कन्हैया कुमार उनके पक्ष में प्रचार करेंगे. उनके आगमन की तैयारियों में देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी जुटे हुए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft