रायपुर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों के टी 20 मैचों की सीरीज का चौथा और अहम मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 1 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दिन पहले बुधवार को ही यहां पहुंच चुके हैं. आप भी स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो पहले पार्किंग अरेंजमेंट की जानकारी भी जरूरी है. यहां का रिकॉर्ड, पिच की स्थिति और बाउंड्री की जानकारी भी हम आपको देने जा रहे हैं.
अब जानें रिकॉर्ड
इस मैदान में बीते जनवरी महीने में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला गया था. तब न्यूजीलैंड महज 108 रनों के भीतर आउट हो गया था. जबकि टी- 20 इंटरनेशनल मैच यहां पहली बार होने जा रहा है. वहीं लीग्स की बात करें तो पूर्व में यहां आईपीएल के 2 व चैंपियंस लीग के 2 मैच हो चुके हैं. वर्ल्ड रोड सेफ्टी लीग के कई अहम मैच भी यहां खेले जा चुके हैं.
बड़ी है बाउंड्री, कम लगते हैं चौके-छक्के
यहां की बाउंड्री लाइन की दूरी काफी ज्यादा है. ऐसे में यहां अन्य मैदानों के मुकाबले चौकों-छक्कों के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा जोर लगाना पड़ता है. ऐसे में माना जा सकता है कि इस मैच में भी उम्मीद के अनुरूप ज्यादा बाउंड्रीज नहीं लग पाएंगी. हालांकि जिस तरह से दोनों टीमों में पिंच हिटर हैं उससे उम्मीद की भी जा सकती है.
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft