बिलासपुर. बिलासपुर रेलमंडल के बिलासपुर-कटनी मार्ग में चलने वाली बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में चंदिया के पास अवैध वेंडर ने ट्रेन के पेंट्रीकार मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला दोनों के बीच सामान बेचने को लेकर हुए झगड़े के बाद हुआ है.पेंट्रीकार संचालक ने तत्काल इस घटना की सूचना आरपीएफ को दी. आरपीएफ ने अवैध वेंडर की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि रेलवे अवैध वेंडर्स मिलीभगत कर मनमानी करते रहे हैं. जिससे हौसले बुलंद रहते हैं और वे बिना किसी डर के ट्रेनों में सामान बेचते हैं. ये वेंडर्स बिना किसी पहचान के ट्रेनों में खाने-पीने का सामान बेचते हैं.
इनका वेरिफिकेशन नहीं होता, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है. इसके बावजूद, इन पर किसी तरह की रोक नहीं है और न ही इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई होती है. जब भी जांच होती है, ये वेंडर्स गायब हो जाते हैं.
इस घटना ने एक बार फिर से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. रेलवे को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे अवैध वेंडर्स पर रोक लगाई जा सके. यात्रियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft