रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खल्लारी क्षेत्र में करंट लगाकर जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। आए दिन जंगली जानवरों को शिकारी अपना निशाना हना रहे है। सोमवार की सुबह NH-353 के पास स्थित मातेश्वरी पहाड़ी के नीचे वन विभाग के कक्ष क्रमांक-182 में करंट की चपेट में आने से एक तेंदुए और एक वन भैंसे की मौत हो गई है।
जांच की मांग
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृत जानवरों को कब्जे में ले लिया गया। दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात आरोपियो ने हाईटेंशन बिजली पोल से करीब 400 मिटर लंबे तार को फैलाकर घटना को अंजाम दिया है। किन्तु आरोपियो ने घटना को अंजाम देने के बाद वे बिजली का तार वहां से लेकर चले गए। उक्त घटना रविवार की रात्रि की बताई जा रही है।
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने वन्यजीवों की लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की है।
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft