रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट के रनवे पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने के चलते दो पायलट की मौत हो गई है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर ऑफर तफरी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, रायपुर के एयरपोर्टर पर रात लगभग 9 बजकर 10 मिनट पर हैलीकॉप्टर के पायलट कैप्टल गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टर एपी श्रीवास्तव फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी वक्त अचानक ये हादसा हुआ। क्रैश में दोनों पायलट की मौत हो गई।
फिलहाल पूरे मामले की जांच के आदेश राज्य सरकार ने दिए है। दुर्घटना किस वजह से हुई है इसका पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पायलटो की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को शोक संतप्त परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा टेस्टिंग के दौरान हादसा हुआ है। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। जिसमें दोनों पायलटो की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft