भिलाई. स्पर्श हॉस्पिटल के सहयोग से रोड्स डॉल्फिन के गोल्डन मैमोरीज ऑफ बॉलीवुड प्रोग्राम में श्रोताओं की भीड़ उमड़ी. पुराने भूले-बिसरे और यादगार फिल्मी गीत सुनने के लिए इतने लोग आए कि हॉल के बाहर रखी कुर्सियां भी कम पड़ गईं. गायकों ने ऐसा समां बांधा कि कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलता रहा. श्रोता झूमते और गुनगुनाते रहे.
सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में शनिवार की शाम संगीत में डूबी रही. गोल्डन मैमोरीज ऑफ बॉलीवुड के तीसरे सीजन में कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में रंग जमाया. मौसम खराब होने के बाद भी श्रोता खुद को कला मंदिर में आने से नहीं रोक पाए. कार्यक्रम में तय कलाकारों के अलावा सांसद विजय बघेल ने भी दो मधुर गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया.
इवेंट बन गया परंपरा
कार्यक्रम की शुरुआत में स्पर्श हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि गोल्डन मैमोरीज ऑफ बॉलीवुड की शुरुआत कोरोना काल में स्थानीय कलाकारों की मदद के लिए की गई थी. दो साल लगातार कार्यक्रम के बाद अब यह इवेंट एक परंपरा बन गया है. एक अच्छे उद्देश्य के साथ शुरू किया गया कार्यक्रम आज लोगों को पसंद आ रहा है, यह हम सभी के लिए खुशी की बात है. स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय गोयल ने बेहतरीन कार्यक्रम के लिए स्पर्श हॉस्पिटल के सभी साथियों और कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
इन्होंने गाए नगमे
इन गीतों की हुई प्रस्तुति
1. आजा मेरे प्यार आजा
2. शायद मेरी शादी का ख्याल
3. तेरे बिना जिया जाए न
4. कभी होती नहीं जिसकी हार
5. मैंने पूछा चांद से
6. बचना ऐ हसीनो
7. मुझे छू रही हैं
8. क्या हुआ तेरा वादा
9. ऐ जिंदगी गले लगा ले
10. दिल में आग लगाए
11. क्या यही प्यार है
12. सो गया ये जहां
13. मेडले
14. हंगामा हो गया
15. और इस दिल में
16. दर्द-ए-दिल दर्द-ए-जिगर
17. जहां तेरी ये नजर है
18. दीवाने हैं, दीवानों को
19. तुम साथ हो जब अपने
20. मेघा रे मेघा रे
21. साथिया ये तूने क्या किया
22. मैं आया हूं
23. याद आ रहा है तेरा प्यार
24. भोले ओ भोले
25. तुझ संग प्रीत लगाई सजना
इन प्रमुख लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, डॉ. श्रुतिका यादव, एटमॉस के सीईओ वेंकट, पार्थिवी ग्रुप के डायरेक्टर संजय बघेल, ओए प्रेसीडेंट और एसएएफआई चेयरमैन एनके बंछोर समेत अन्य मौजूद रहे.
कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
सुधीर एक्सरे एंड डायग्नोस्टिक्स, प्रकाश ज्वैलर्स, बालाजी ब्लड सेंटर, आरसीआईडी, ड्रीम इवेंट, दीपक एडवरटाइजर्स, भिलाई टाइम्स और डिजिटल स्टोरी.
NHMMI अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, 20,000 का जुर्माना, कलेक्टर रायपुर ने जारी किया नोटिस
छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी समाप्त, PHQ प्रशासन ने जारी किया आदेश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft