रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को दिल्ली एम्स में एडमिट किया गया हैं. हालांकि उन्होंने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे डॉक्टरों के परामर्श पर एहतियात के तौर पर भर्ती हुए हैं. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वे अपना रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स गए थे. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें एडमिट होने की सलाह दी.
पूर्व सीएम ने ये जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उन्हें भर्ती होने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें भर्ती किया गया है. उन्होंने आगे लिखा है कि फिलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें.
यहां देखें उनका ट्वीट
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूँ, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ जहाँ चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 3, 2023
फ़िलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft