कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें बस्तर फाइटर्स का एक जवान शहीद हो गया. वहीं सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है.
बता दें कि डीआरजी के जवान और बस्तर फाइटर्स की टीम थाना छोटेबेठिया क्षेत्र में जंगल की ओर सर्चिंग पर निकली थी. हिदूर के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी थी. दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बीच गोली लगने से बस्तर फाइटर्स के आरक्षक रमेश कुरेठी को गोली लगी. इससे वे शहीद हो गए.
वहीं कमजोर पड़ता देख नक्सली भाग निकले. फिर जवानों ने इलाके की सर्चिंग की. तब एक वर्दीधारी नक्सली की लाश मिली. साथ ही उसके पास से एक एके 47 गन भी बरामद किया गया. जवान अभी भी पूरे इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं.
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft