भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार को यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की बाउंड्रीवाल अचानक भरभराकर गिर गई. इससे वहां काम कर रही महिला की दबकर मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
घटना गुरुवार दोपहर की है. भिलाई के सुपेला में लाइफ केयर के पीछे एक नई बिल्डिंग तैयार की जा रही है. अभी अंडरग्राउंड लेवल का काम चल रहा है. इसके लिए जमीन के एक बड़े हिस्से की खुदाई की गई. इससे लगी हुई बाउंड्रीवाल तक मिट्टी हटाई जा चुकी थी. इसी बाउंड्रीवाल के नीचे महिला मजदूर 40 वर्षीय दसमत बाई समेत अन्य मजदूर काम कर रहे थे.
वहीं मिट्टी हटने से बाउंड्रीवाल काफी कमजोर हो गई थी और अचानक वह भरभराकर गिर गई. इससे सारा मलबा वहां काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा. बाकी लोग तो भागने में कामयाब रहे लेकिन, दसमत बाई के ऊपर सारा मलबा आ गिरा और वह उसके नीचे दब गई. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने आकर मलबा हटाया और देखा कि महिला की मौत हो चुकी है. जबकि इस घटना में एक लड़के व युवक को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft