सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और कोबरा बटालियन के जवानों ने इस अभियान में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इसकी पुष्टि खुद सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है.
मुठभेड़ अभी भी रुक-रुक कर जारी है, और सुरक्षा बल पूरे इलाके को घेरकर कार्रवाई कर रहे हैं. घने जंगलों और दुर्गम इलाकों में जारी इस ऑपरेशन में जवान पूरी सतर्कता के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद मारे गए नक्सलियों की सही संख्या का पता चल सकेगा. इसके अलावा, यह भी जांच की जाएगी कि मौके से कोई हथियार या अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है या नहीं.
गौरतलब है कि हाल ही में बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने घात लगाकर एक IED ब्लास्ट किया था, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद राज्यभर में सुरक्षा बलों की सक्रियता और बढ़ा दी गई थी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वयं दंतेवाड़ा पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी और नक्सलवाद के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने का संकल्प दोहराया था.
इस मुठभेड़ को बीते दिनों हुए नक्सली हमले का करारा जवाब माना जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार जंगलों में अभियान चला रही हैं ताकि नक्सलियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जा सके. सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने इस इलाके में घेराबंदी की थी. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
फिलहाल, पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद मुठभेड़ की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रही हैं. आने वाले दिनों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति बहाल की जा सके.
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft