कोरबा. छत्तीसगढ़ में ED यानी प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने एक बार फिर छापेमारी शुरू कर दी है. इसी के तहत कोरबा में एक ठेकेदार नरेश वर्मा को निशाना बनाया गया है. टीपीनगर स्थित उसके ऑफिस में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को अचानक ईडी अफसरों की टीम 2 कारों से पहुंचे. इसमें ईडी के 8 अफसरों के साथ ही सुरक्षा बलों के जवान भी पहुंचे हैं. अफसरों ने ऑफिस को सील कर दिया है. इसके साथ ही दस्तावेजों को कब्जे में लेकर उनकी जांच कर रहे हैं. बहरहाल ठेकेदारी से जुड़े मामलों को जांच में लिया गया है.
इनके यहां भी पहुंची थी टीम
ईडी की टीम इस बार कोरबा में ही सक्रिय है. पिछले दिनों ही स्टेशन रोड निवासी नगर निगम के पूर्व पार्षद व व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां टीम पहुंची थी. हालांकि वहां कुछ भी नहीं मिला था. इसके बाद टीम बैरंग लौट गई थी.
रजिस्ट्री दफ्तर में भी जांच
तब टीम ने एक किराना व्यवसायी रूड़मल अग्रवाल के घर व दुकान में छापेमारी की थी. साथ ही कोरबा के रजिस्ट्री ऑफिस में भी दस्तावेज खंगाले थे. उन मामलों की जांच बहरहाल जारी है.
NHMMI अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, 20,000 का जुर्माना, कलेक्टर रायपुर ने जारी किया नोटिस
छत्तीसगढ़ में शनिवार की छुट्टी समाप्त, PHQ प्रशासन ने जारी किया आदेश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft