रायपुर. केंद्रीय एजेंसियाें की नजर एक बार फिर छत्तीसगढ़ के अफसरों, कारोबारियों और कोयले के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों पर है. इसी के तहत मंगलवार की सुबह आईपीएस दीपांशु काबरा के भिलाई सेक्टर 9 स्थित निवास पर भी एक टीम ने दबिश दी है और दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में भी टीम की छापेमारी की खबर है. माना जा रहा है कि इस बार भी ईडी की टीम सक्रिय है.
बहरहाल आईपीएस दीपांशु काबरा के भिलाई सेक्टर 9 के निवास के बाहर बड़ी संख्या में अफसरों की गाड़ियां खड़ी हैं और गेट को ब्लॉक कर वहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. जबकि केंद्रीय एजेंसी के अफसर अंदर दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं. इसी तरह रायपुर में मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे व वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी टीम हुंची गई है. वहां दबिश देकर अफसर जरूरी दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
पूर्व में जांच के दौरान इनपुट के आधार पर कार्रवाई
ये एक जानकारी भी निकलकर सामने आई है कि रायपुर में बीते माह हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से तीन दिन पहले ईडी की टीम ने सात कांग्रेस नेताओं के घर पर जो छापेमारी की गई थी और उससे पूर्व की कार्रवाइयों में जांच एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण इनपुट मिले थे. उसी के आधार पर ही टीम नए लोगों तक पहुंच रही है और वहां छापेमारी की जा रही है. इसमें कोयला परिवहन घोटाले के मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी व सीएम सचिवालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया के घर से मिली डायरी के आधार पर भी इस कार्रवाई को अंजाम देना बताया जा रहा है.
बांग्लादेशी पन्ना बीबी गिरफ्तार, 02 वर्षों से भिलाई में नाम बदल कर रह रही थी महिला
5 यात्रियों की जलकर मौत, 60 लोग बस में थे सवार, मौके पर पुलिस बल तैनात
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft