रायपुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सुबह करीब 10:28 बजे सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से 28 किलोमीटर दूर भटगांव, मनेन्द्रगढ़ और सूरजपुर जिले में भूकंप का झटका से 1 से 2 सेकेंड के लिए महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि घरों में रखे बर्तन अचानक ही गिरने लगे. 2 दिन पहले मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके का रिक्टर पैमाना 4.1 आंका गया है. साल भर के भीतर चौथी बार उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के ये वे इलाके हैं, जहां बड़े पैमाने पर कोल माइनिंग की जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान होने की जानकारी नहीं है.
बांग्लादेशी पन्ना बीबी गिरफ्तार, 02 वर्षों से भिलाई में नाम बदल कर रह रही थी महिला
5 यात्रियों की जलकर मौत, 60 लोग बस में थे सवार, मौके पर पुलिस बल तैनात
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft