सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, जिसमें एक नक्सली को मार गिराया गया है. डीआरजी के जवानों को ये कामयाबी मिली है.
दरअसल, सुकमा जिले में भेज्जी थाना क्षेत्र में डीआरजी के जवान मंगलवार की सुबह कैंप से निकलकर आसपास के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों से उनका आमना-सामना हो गया. फिर कुछ ही देर में गोलीबारी शुरू हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं.
मारा गया नक्सली
इस बीच गोली लगने से एक नक्सली ढेर हो गया. वहीं बाकी नक्सली भाग खड़े हुए. इसके बाद से इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है. बहरहाल नक्सली के शव व नक्सल सामान आदि की बरामदगी को लेकर जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
एसपी ने की पुष्टि
इस संबंध में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ व नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जवान इलाके में अब भी मौजूद हैं. वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft