रायपुर. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ पीएम मोदी को लेकर दिए बयान के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा भीड़ लेकर डॉ. महंत के बंगले का घेराव करने पहुंच गए थे, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. ये मांग थी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और उनके साथ राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों की.
बता दें कि शनिवार को पीसीसी चीफ समेत अन्य कांग्रेसी नेता राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने आरोप लगाया कि विजय शर्मा गृहमंत्री होकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. चुनाव आदर्श आचार संहिता के बीच वे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बंगले का घेराव करने गए थे.
ये आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इस मामले में आयोग को तत्काल एफआईआर के निर्देश देने चाहिए. बैज ने ये आरोप भी लगाया कि कांग्रेस के खिलाफ आयोग की ओर से तत्काल एक्शन लिया जा रहा है. जबकि बीजेपी के खिलाफ आयोग मौन दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आयोग एफआईआर दर्ज नहीं करता है तो कांग्रेस भी प्रदर्शन करेगी.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft