दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अरनपुर क्षेत्र में सर्चिंग कर लौट रहे जवानों की गाड़ी नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई. इस घटना में डीआरजी के 10 जवानों के शहीद होने के साथ वाहन चालक की भी मौत हुई है. वीडियो में घटनास्थल का हाल देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जवानों का क्या हाल हुआ होगा. इन सबके बीच शहीद जवानों का नाम भी सामने आ गया है.
ये हैं शहीद जवान पदनाम के साथ
1. जोगा सोढ़ी प्रधान आरक्षक क्रमांक 74
2. मुन्नाराम कड़ती प्रधान आरक्षक क्रमांक 965
3. संतोष तामो प्रधान आरक्षक क्रमांक 901
4. दुल्गो मंडावी नव आरक्षक क्रमांक 542
5. लखमू मरकाम नव आरक्षक क्रमांक 289
6. जोगा कवासी नव आरक्षक क्रमांक 580
7. हरिराम मंडावी नव आरक्षक क्रमांक 888
8. राजू राम करटम गोपनीय सैनिक
9. जयराम पोड़ियाम गोपनीय सैनिक
10. जगदीश कवासी गोपनीय सैनिक
इन जवानों के साथ ही निजी वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हुई है.
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम को किया फोन, ताम्रध्वज ने ये कहा
घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर हाल जाना है. साथ ही हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया है. उन्होंने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हालात को लेकर पल-पल नजर बनाए हुए हैं. जिले के एसपी के साथ ही पुलिस के अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच रहे हैं. वहीं इन नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात भी उन्हाेंने कही.
यहां देखें वीडियो:
दंतेवाड़ा में हुई नक्सल वारदात के बाद पुलिस व जवानों की टीम पहुंच चुकी है.
— NewsBaji (@NewsBaji) April 26, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें: https://t.co/1k4gdE9WEH pic.twitter.com/ykR1nwJPyo
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft