रायपुर. छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी जाएगी. राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने ये जानकारी सार्वजनिक की है. उनके मुताबिक राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने का निर्णय लिया है. इस मामले में राज्य के लगभग 70 पुलिस थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें बड़े राजनेताओं और अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.
महादेव सट्टा ऐप के जरिए अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी की जाती थी, जिसमें पोकर, क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल थे. इस ऐप के प्रमोटरों में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का नाम प्रमुखता से सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, ईडी ने पहले ही इस घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामलों की जांच की है और आरोप पत्र भी दायर किए हैं.
इस घोटाले का खुलासा होने के बाद राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार और इसके प्रमुख नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ईडी की जांच के अनुसार, कुछ नेताओं ने इस ऐप के प्रमोटरों से बड़ी रिश्वत ली थी, जिसे लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है.
सरकार के इस कदम से यह स्पष्ट है कि मामले की व्यापकता और इसमें शामिल हाई-प्रोफाइल लोगों के कारण राज्य सरकार ने इसकी जांच को सीबीआई के हवाले करने का फैसला लिया है.
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft