जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरहुल पूजा के लिए आग सुलगाई गई थी. इसके धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं और श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. इससे करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. खास बात ये कि यहां सीएम विष्णुदेव साय भी पहुंचने वाले थे. अब ये घटना हो गई है तो कार्यक्रम में बदलाव को लेकर आपात बैठक बुलाकर चर्चा की जा रही है.
बता दें कि वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले सरहुल पूजा स्थल डिपु बगीचा में सरहुल पूजा की शुरुआत मंगलवार की सुबह की गई. यहां बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकजुट हुए थे. पूजन की शुरुआत के साथ ही हवन समेत अन्य अनुष्ठान के लिए आग जलाई गई. जैसे ही धुआं उठा, पास में मौजूद मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंच गया. इससे मधुमक्खियां भड़क उठीं.
फिर क्या था, उड़-उड़कर श्रद्धालुओं पर डंक चूभाने लगीं. इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया. वे इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद भी लेाग उनके हमले से बच नहीं पाए और शरीर में कई जगहों पर डंक लगने से उनकी हालत गंभीर हो गई. आसपास मौजूद अन्य लोग जैसे-तैसे उन्हें सुरक्षित जगह पर लेकर गए, फिर सभी को जिला अस्पताल लाया गया. वहां 25 लोगों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.
मीटिंग कर बदलाव पर कर रहे चर्चा
आपको बता दें कि सरहुल पूजा के लिए सीएम विष्णुदेव साय भी आमंत्रित हैं. वे चुनाव कार्यक्रमों के बीच समय निकालकर यहां पहुंचने वाले हैं. अब जब ये घटना हो गई है तो वनवासी कल्याण समिति के पदाधिकारी आपात मीटिंग कर रहे हैं. इसमें पूजा उत्सव के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं. साथ ही सीएम के आगमन के समय आदि में बदलाव को लेकर भी बात कर रहे हैं.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft