राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पंचायत के पूर्व सभापति के फार्म हाऊस में बारूद फटा है, जिससे वहां काम कर रहे एक मजदूर के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बहरहाल ये विस्फोटक सामग्री कहां से आया किसी को पता नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मामला डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम जमसरार का है. जिला पंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव का यहां फार्म हाऊस है. यहां बोर के पास मजदूर बोर को चालू करने के लिए पहुंचा था.
जैसे ही उसने बोर का बटन दबाया, जोरदार विस्फोट हुआ. माना जा रहा है कि बोर का तार बारूद से जुड़ा हुआ था. इसी वजह से ये घटना हुई है. विस्फोट इतना तेज था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई थी. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस की टीम के साथ अफसर भी पहुंचे. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. वहीं बारूद फीड करने की पहेली को भी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.
बांग्लादेशी पन्ना बीबी गिरफ्तार, 02 वर्षों से भिलाई में नाम बदल कर रह रही थी महिला
5 यात्रियों की जलकर मौत, 60 लोग बस में थे सवार, मौके पर पुलिस बल तैनात
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft