रायपुर. छत्तीसगढ़ में कथित रूप से 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मामले की जांच कर रहे ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के अफसर सोमवार को आबकारी विभाग के सचिव रहे एपी त्रिपाठी को कोर्ट में पेश करेगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनवर ढेबर व एपी के साथ कांग्रेस नेताओं की मीटिंग और वाट्सएप चैटिंग के सबूत जुटाने की कोशिश भी की जा रही है. बता दें कि इन सबके बीच अनवर ढेबर ने ये भी कहा था कि उस पर सीएम का नाम भी इस मामले में जोड़ने के लिए अफसर दबाव बना रहे हैं. ऐसे में आने वाले कुछ दिन बेहद खास रहने वाले हैं
पिछले दिनों एपी त्रिपाठी को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसकी रिमांड बढ़ाने का फैसला हुआ. तब ईडी के वकील ने एपी को लेकर कई बातें कही थी. इसमें ये भी बताया गया कि एपी ही पूरे मामले में असली कर्ताधर्ता था जिसने अनवर ढेबर के सिंडिकेट को विभाग में फलने-फूलने दिया. इसी के साथ अनवर ढेबर और एपी की मिलीभगत थी. इन दोनों के अलावा कांग्रेस के कई नेताओं के साथ इनकी मीटिंग होती थी. इसमें कमीशन और घोटाले को अंजाम देने की कवायदों पर बात होती थी. उनके बीच सीक्रेट चैटिंग भी होती थी, जिसमें कोड वर्ड से बातें साझा की जाती थी.
एपी की पत्नी के नाम की कंपनी को काम
कोर्ट में एक ये बात भी सामने लाई गई है कि विदेशी शराब की बिक्री व इसके ठेके के नाम पर कमीशन तय करने के अलावा नकली शराब को खपाने के लिए बॉटलिंग व होलोग्राम का जिम्मा भी एक कंपनी को दिया गया था. आरोप लगाया गया है कि इसके लिए एपी ने ही अपनी पत्नी के नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड कराया, जिसे ये काम सौंपा गया था. बहरहाल, आगे जांच में क्या निकलकर सामने आता है और कोर्ट में पेशी के बाद ईडी को एपी की और रिमांड मिलती है या जमानत या फिर जेल ये जल्द तय होने की बात कही जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft