रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 40 से अधिक लोग पिकअप में सवार होकर सगाई समारोह में जा रहे थे. तभी रास्ते में पिकअप पलट गया. हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से 9 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करना पड़ा. उनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चीतापाली से करीब 40 लोग एक पिकअप में सवार होकर जामपाली सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे. तभी बनहर गांव के पास मोड़ पर ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया. गाड़ी पलटते ही वहां चिख-पुकार मच गई. इससे उनकी आवाज सुनकर आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए घायलों को पिकअप से बाहर निकलते हुए 25 लोगों को चोट लगने से उन्हें छाल स्वास्थ्य केंद्र भेजा. डाक्टरों ने इलाज शुरू किया तो उसमें से 9 लोगों को गंभीर चोट आई थी. इन्हें बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया. बाकी 16 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
गंभीर रूप से घायल ग्रामीण विजय राठिया, लोकेन राठिया, तामेश्वर राठिया, हरभजन राठिया, संजय राठिया, संतोष राठिया समेत अन्य को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. इनमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft