बिलासपुर. ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है. इनमें से अधिकांश छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली हैं. बताया गया है कि बिलासपुर रेलमंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का काम किया जाना है. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. यह काम 2 से 8 सितंबर तक किया जाएगा. इसी लिहाज से ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ये ट्रेनें हैं रद्द
2 से 8 सितंबर तक 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल.
2 से 8 सितंबर तक 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल.
2 से 8 सितंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल.
2 से 8 सितंबर तक 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल.
1 से 7 सितंबर को 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस.
2 से 9 सितंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस.
1 से 7 सितंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस.
2 से 8 सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस
1 से 7 सितंबर तक 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस कटनी व चिरमिरी के बीच रद्द.
2 से 8 सितंबर तक 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरमिरी व कटनी के बीच रद्द.
ये दूसरे रूट से चलेंगी
1 से 7 सितंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर चलेगी.
2 से 8 सितंबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft