भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने नशे के एक सौदागर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वह नशीले कैप्सूल की बिक्री कर रहा था. पूछताछ में पता चला कि वह मध्यप्रदेश के रीवा से यहां आकर ये अवैध कारोबार कर रहा था. उसे पकड़कर पूछताछ की जा रही है ताकि सप्लाई चैन को तोड़ा जा सके. वहीं उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि मोहननगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. दरसअल, मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कैलाश नगर सूर्या होटल के पीछे पीपल की झाड़ के पास एक व्यक्ति नशीली दवाएं बेच रहा है. इस पर मोहननगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
फिर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना परिचय संतोष कुमार मिश्रा पिता रामअवतार मिश्रा 49 वर्ष, निवासी बेला पोस्ट हर्दी, थाना गुढ़ जिला रीवा मध्यप्रदेश बताया. वह यहां हनुमान नगर दुर्ग में रह रहा था.
इनकी हुई जब्ती
बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश, 16 बकरियां बरामद, लग्जरी गाड़ी से करते थे तस्करी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft