राजनांदगांव. जिले के नक्सल प्रभावित बोरतलाब के महाराष्ट्र बार्डर के पास बाइक से बिना हथियार लिए गश्त पर निकले दो जवान शहीद हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला किया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, राजनांदगांव में बोरतलाब थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से लगे जंगल में थाने से एक किलोमीटर दूर ये घटना हुई है. जिले के एडिशनल एसपी लखन पटले ने भी बताया कि सुबह सात बजे के करीब थाने से दोनों जवान जिला बल के हवलदार राजेश सिंह और ललित कुमार यादव आरक्षक सीएएफ बिना हथियार के बार्डर पर गश्त पर निकले थे. बाद में दोनों की शहादत की खबर आई. आशंका जताई जा रही है कि घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला किया है. इसके साथ ही एएसपी पटले ने मामले की जांच की बात कही है. इससे असल वजह के सामने आने की बात कही जा रही है.
पूर्व सीएम ने जताया शोक
इधर, नक्सल हमले में जवानों के शहीद होने की खबर सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर इस घटना को दुखद बताते हुए शोक प्रकट किया है.
बोरतलाब थाना क्षेत्र, जिला राजनांदगांव में पुलिस के जवानों पर नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले की सूचना मिली।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 20, 2023
इस गोलीबारी में शहीद हुए दोनों वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
PM मोदी आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर व मामलों पर दे सकते हैं बयान
हम न मरब मरिहैं संसारा...वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का निधन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft