Tuesday ,May 13, 2025
होमछत्तीसगढ़राजनांदगांव के महाराष्ट्र बॉर्डर पर बिना हथियार के गश्त पर निकले दो जवान शहीद, नक्सल हमले की आशंका...

राजनांदगांव के महाराष्ट्र बॉर्डर पर बिना हथियार के गश्त पर निकले दो जवान शहीद, नक्सल हमले की आशंका

 Newsbaji  |  Feb 20, 2023 11:56 AM  | 
Last Updated : Feb 20, 2023 11:56 AM
राजनांदगांव में दो जवान शहीद हो गए हैं.
राजनांदगांव में दो जवान शहीद हो गए हैं.

राजनांदगांव. जिले के नक्सल प्रभावित बोरतलाब के महाराष्ट्र बार्डर के पास बाइक से बिना हथियार लिए गश्त पर निकले दो जवान शहीद हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला किया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, राजनांदगांव में बोरतलाब थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से लगे जंगल में थाने से एक किलोमीटर दूर ये घटना हुई है. जिले के एडिशनल एसपी लखन पटले ने भी बताया कि सुबह सात बजे के करीब थाने से दोनों जवान  जिला बल के हवलदार राजेश सिंह और ललित कुमार यादव आरक्षक सीएएफ बिना हथियार के बार्डर पर गश्त पर निकले थे. बाद में दोनों की शहादत की खबर आई. आशंका जताई जा रही है कि घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला किया है. इसके साथ ही एएसपी पटले ने मामले की जांच की बात कही है. इससे असल वजह के सामने आने की बात कही जा रही है.

पूर्व सीएम ने जताया शोक
इधर, नक्सल हमले में जवानों के शहीद होने की खबर सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर इस घटना को दुखद बताते हुए शोक प्रकट किया है.

 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft