रायपुर. खरोरा इलाके में रविवार सुबह सीआईएल बाड़ी में काम करने वाले मजदूरों से भरी गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी काे अस्पताल ले जाया गया.
घटना रविवार सुबह की है. सीआईएल बाड़ी में काम करने वाले महिला-पुरुष मजदूरों को गाड़ी में भरकर अलग- अलग जगहों पर ले जाया जाता है. रविवार को भी एक गाड़ी में 40 से अधिक मजदूर सवार थे. अभी वे मुख्यमार्ग पर जा रही रहे थे कि तभी चालक से गाड़ी का नियंत्रण हट गया. इससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई. मौके पर अफरातफरी मच गई. जिन्हें सामान्य चोटें आई थीं, उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. वहीं आसपास लोगों व राहगीरों ने उनकी मदद की. फिर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
क्षमता से अधिक थे सवार
मालवाहक गाड़ी का इस्तेमाल मजदूरों को ले जाने में किया जा रहा था, वहीं इसमें क्षमता से काफी अधिक लोग सवार थे. इसी के चलते 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मालवाहक गाड़ियों में संभावित खतरों को देखते हुए इसमें सवारी की मनाही है. फिर भी लोग इसे नहीं मानते और इस तरह हादसे का शिकार हो जाते हैं
PM मोदी आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर व मामलों पर दे सकते हैं बयान
हम न मरब मरिहैं संसारा...वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का निधन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft