नारायणपुर. बस्तर के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पिटारा खोल दिया है जो नक्सलियों को रास नहीं आ रहा है. इसी के तहत नारायणपुर के NH-130D के उन्नयन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने ही दो सौ करोड़ व 67 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. वहीं अब इस सड़क को नक्सलियों ने खोदकर उसमें पत्थर डाल दिया है. इतना नही नहीं, जियो के केबल को भी बड़े पैमाने पर जलाकर उसमें आग लगा दी थी.
नारायणपुर जिले में NH-130D के उन्नयन का फैसला किया गया है. पिछले महीने ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का उन्नयन किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने दो सौ करोड़ व 67 लाख रुपये की मंजूरी दी है.
अब एक ओर जहां क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि उन्हें चौड़ी और पक्की सड़क मिलेगी, वहीं नक्सली इससे बौखला गए हैं. इसी के तहत रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात इस मार्ग को खुदाई कर काट डाला है. फिर उस पर पत्थर भी डाल दिया है. बता दें कि बस्तर के कई सुदूर इलाकों से राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें गुजरी हैं. लेकिन, बरसों से इन इलाकों पर नक्सलियों का ही राज रहा.
इससे ये रास्ते पूरी तरह कच्ची सड़क बन गई हैं. या फिर कई सड़कें तो ऐसी हैं जिन्हें रिकॉर्ड में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित तो कर दिया गया है, लेकिन नक्सलियों के खौफ में वहां काम नहीं हो पाया है. इससे पूरा मार्ग संकरा और कच्चा है. अब जब फोर्स अंदर तक पहुंच रही है तो सड़कों के भी उन्नयन पर ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन, नक्सली नहीं चाहते कि क्षेत्र का विकास हो.
पहले भी काटते रहे हैं सड़क
बता दें कि नक्सली पहले भी मुख्यमार्गों की सड़कों को काटकर यातायात को बाधित करते रहे हैं. अब जब इस सड़क का उन्नयन किया जाना है तो इसका विरोध करते हुए व यहां काम पर आने वाले ठेकेदारों, कर्मचारियों व मजदूरों के बीच दहशत फैलाने के लिए उन्होंने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है.
PM मोदी आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर व मामलों पर दे सकते हैं बयान
हम न मरब मरिहैं संसारा...वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का निधन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft