कवर्धा. कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चरडोंगरी में संचालित एक निजी गुड़ फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. गन्ना पेरते हुए फैक्ट्री के चरखे में फंसकर 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई. घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है. किशोर मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से यहां आकर इस फैक्ट्री में काम करता था.
आपको बता दें कि एमपी के बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र निवासी फग्गन सिंह पिता सुखलाल उम्र 16 वर्ष की मौत चरखे में फंसने से हुई है. इसी चरखे से गन्ने की पेराई की जाती है. सोमवार को पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है. जांच कर रहे पिपरिया थाना के के एसआई प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद गुड़ फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी.
प्रथमदृष्टया यहां लापरवाही दिखाई दे रही है. हालांकि जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि किस प्रकार से लापरवाही की गई है. बता दें कि जिले में गन्ने की खेती बहुतायत में होती है. गुड़ फैक्ट्री में 280 से 300 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर गन्ना बिक रहा है. शक्कर कारखाना में गन्न बेचने के पर्ची नहीं मिलने के कारण किसान गुड़ फैक्ट्री पहुंचते हैं. पूरे जिले में करीब 200 से अधिक गुड़ फैक्ट्री संचालित होती है. इसी तरह की इस एक फैक्ट्री में ये घटना हुई है.
सुरक्षा का प्रबंध नहीं, न जांच होती है
नाबालिग फग्गन सिंह पिता सुखलाल अपने परिजनों के साथ काम करने यहां आया था. उसकी मौत के बाद उनके परिजन भी सदमे में हैं. मालूम हो कि जिले में पूर्व में भी कई फैक्ट्री में हुए हादसे में श्रमिकों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी सुरक्षा के कोई खास प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता. जबकि नाबालिग से काम लेना ही अपने आप में गैरकानूनी है.
PM मोदी आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर व मामलों पर दे सकते हैं बयान
हम न मरब मरिहैं संसारा...वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का निधन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft