RAIPUR…छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने सोमवार की देर रात प्रदेश के 06 IAS अधिकारियों के प्रभार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिय़ा है। शासन ने इन अधिकारियों के प्रभार में बदलाव और अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारियां सौंप दी है। साथ ही आने वाले समय में इस तरह के ओर भी प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिलेगे।
हिमशिखर गुप्ता- विशेष सचिव सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए उन्हें विशेष सचिव वाणिज्य कर विभाग एवं विशेष सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
गौरव कुमार सिंह- वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी, ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
भुवनेश यादव- राज्य शासन द्वारा भूवनेश यादव को सचिव उच्च शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव महिला एवं बाल विकास, सचिव समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त नि:शक्तजन को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्त भार सौंपा गया है।
जनक पाठक- जनक पाठक को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अनुराग पाण्डेय- विशेष सचिव जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए, विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सत्यनारायण राठौर- संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उद्योग उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए संचालन स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 21 दिन तक चला ऑपरेशन, 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft