छत्तीसगढ़. प्रदेश में 31 मार्च 2022 के बाद से कोविड-19 प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म हो जाएंगी। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए है। यह निर्देश केंद्र सरकार के एक पत्र के बाद जारी किया गया है। जिसमें 31 मार्च 2022 तक ही कोरोना सम्बन्धी प्रतिबंध जारी रहने की जानकारी दी गई है। हालांकि सभी जिलों के कलेक्टर से यह भी कहा गया है कि गत 31 मार्च के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम जारी रखने के निर्देश है।
भारत सरकार की तरफ से जारी हुए है निर्देश
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस बारे में खत भेजा है। बीते 7 हफ्तों में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है। ऐसे में गृह मंत्रालय की तरफ से 31 मार्च के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत कोरोना से जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा। लेकिन महामारी पर अब भी सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना,रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज
पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 12 हजार 845 सैंपल की जांच की गई है। इस जांच में पॉजीटिविटी दर 0.19 प्रतिशत मिली है। पूरे प्रदेश में सिर्फ 25 लोग ही कोरोना संक्रमित मिले है। 19 जिले ऐसे हैं, जिनमें एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में इस वक्त 134 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक प्रदेश भर में 14 हजार 034 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल ट्रक, शून्य कार्बन उत्सर्जन और हरित ऊर्जा के लिए अच्छी पहल
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बोले- हम पीछे हटने को तैयार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft