रायपुर. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नए महासचिव के रूप में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने पदभार संभाल लिया है. रायपुर स्थित कार्यालय में स्पेशल जनरल बॉडी की मीटिंग में उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के इस्तीफे के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को नए महासचिव के रूप में नाम फाइनल किया गया था. इसके बाद से ही उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर थी. वहीं औपचारिक रूप से उनकी नियुक्ति नहीं हुई थी. हालांकि छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष की हैसियत से उनके नाम की सिफारिश से संबंधित पत्र भारतीय ओलंपिक संघ को भेजा गया. वहां से उनकी नियुक्ति को फाइनल करते हुए सर्टिफिकेट जारी किया गया है.
औपचारिक रूप से अब बने महासचिव
शनिवार को संघ के रायपुर स्थित कार्यालय में जब जनरल बॉडी की मीटिंग हुई तो यहां उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया और औपचारिक रूप से देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बन गए. यहां उन्होंने पदभार ग्रहण किया.
देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल ट्रक, शून्य कार्बन उत्सर्जन और हरित ऊर्जा के लिए अच्छी पहल
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बोले- हम पीछे हटने को तैयार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft