मुकेश चन्द्राकर/बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर में बड़ी वारदात करने की कोशिश की गई है. कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला किया गया है. मंगलवार को नुक्कड़ सभा से लौट रहे विधायक के काफिले पर हुआ है. आशंका जताई जा रही है नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई है. बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल बीजापुर जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन के टायर पर 2 गोली लगी है. गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर कांग्रेसी वापस बीजापुर जिला मुख्यालय लौट रहे थे. इसी दौरान हमला होना बताया जा रहा है. बीजापुर मुख्यलय से करीब 7 किलोमीटर दूर पदेडा के नजदीक विधायक के काफिले को निशाना बनाया. काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित हैं.
बस्तर आईजी सुंदराज पी ने बताया कि 'विधायक विक्रम मंडावी सहित सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनका काफिला बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंच चुका है. एक गाड़ी की टायर में गोली लगी है. पुलिस सभी एंगल पर जांच करेगी'. घटना के बाद विधायक विक्रम मंडावी ने भी मीडिया से चर्चा की. विक्रम ने कहा कि मेरे काफिल की एक गाड़ी पर गोली चलने की खबर मिली. मेरी गाड़ी आगे निकल चुकी थी. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.
बता दें कि बीजापुर में सोमवार और मंगलवार लगातार दोनों ही दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. आज जांगला थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया था और 2 की गिरफ्तारी भी हुई थी.
देश का पहला हाइड्रोजन फ्यूल ट्रक, शून्य कार्बन उत्सर्जन और हरित ऊर्जा के लिए अच्छी पहल
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बोले- हम पीछे हटने को तैयार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft